Nainital Bank Management Trainee Recruitment 2022: नैनीताल बैंक लिमिटेड की भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट हैं. अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके बेहद काम की खबर हो सकती है. दरअसल, नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी पद के कई पदों भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर को शुरू हुई थी. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2022 थी, लेकिन अब नैनीताल बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट 
मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आवेदन कर दें. 


एग्जाम डेट
नैनीताल बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर 2022 को किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 40 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर जीएसटी सहित 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.


आयु सीमा 
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से लेकर 33 साल निर्धारित की गई है. 


जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. 
इसके साथ ही बैंकिंग/वित्तीय/संस्थानों/एनबीएफसी में 1-2 साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स को वरीयता मिलेगी.


सेलेक्शन प्रोसेस
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर चयन के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद चयनित कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा.