NCDC Recruitment 2022: सीनियर कंसल्टेंट समेत इन पदों पर निकली वैकेसी, आकर्षक है सैलरी पैकेज
NCDC Recruitment 2022: एनसीडीसी ने डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, सीनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल समेत कई पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ncdc.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल...
NCDC Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (National Cooperative Development Corporation) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए शानदार अवसर है. दरअसल, एनसीडीसी में कई पदों पर वैंकेसी निकली है. आपको बता दें कि एनसीडीसी (NCDC) की ओर से डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, सीनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल समेत कई पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ncdc.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा. यहां इस भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल दी जा रही है.
आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. ऐसे में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें. आवेदन की आखिरी तारीख में कम ही दिन बाकी है ऐसे में जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 52 पदों को भरा जाएगा. इनमें डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर का 1 पद, सीनियर कंसल्टेंट का 1 पद, कंसल्टेंट के 7 पद और यंग प्रोफेशनल के 43 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
यंग प्रोफेशनल के लिए आयु सीमा- अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है.
डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 55 साल है.
सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 52 साल निर्धारित है.
कंसल्टेंट (कोऑपरेटिव टैक्सेशन) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 45 साल है.
जानें किस पद के लिए कितनी मांगी है योग्यता
1.यंग प्रोफेशनल के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों में CA/ICWA-सीएस क्वॉलिफिकेशन वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता मिलेगी.
बैंक/फाइनेंशियल/डेवलपमेंटल इंस्टीट्यूशन में फाइनेंस/अकाउंट्स का दो साल का अनुभव।
2.डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास सीए/ICWA/किसी भी स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कॉर्पोरेशन/फाइनेंस/बैंकिंग में एग्जीक्यूटिव पद पर काम करने का 25 साल का अनुभव मांगा गया है.
3.सीनियर कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास सीए/ICWA का डिग्री और एग्जीक्यूटिव पद पर काम का 15 साल का अनुभव होना चाहिए.
4.कंसल्टेंट (कोऑपरेटिव टैक्सेशन) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास CA/ICWA-बैंक/फाइनेंशियल/डेवलपमेंटल इंस्टीट्यूशन में कोऑपरेटिव सोसाइटीज के टैक्सेशन मामलों की डीलिंग का 8 साल का अनुभव होना चाहिए.
सैलरी
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 20,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये वेतन मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी अपने फोटो के साथ और एप्लीकेशन फॉर्म भरकर career@ncdc.in पर भेज दें.