Police Recruitment 2022: Punjab Police में निकली बंपर भर्ती की लास्ट डेट बढ़ी, ग्रेजुएशन पास हाथ से जाने न दें मौका
Punjab Police Recruitment 2022: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कुछ दिनों पहले कॉन्सटेबल और इंटेलीजेंस असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली थी. कुछ दिनों पहले ही इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि भी निकल चुकी है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर पाएं थे उनके लिए एक और मौका है. डिपार्टमेंट ने आवेदन की आखरी तारीख आगे बढ़ा दी है.
Punjab Police Recruitment 2022 Online Application Last Date Extended: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो पंजाब पुलिस में निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कुछ दिनों पहले कॉन्सटेबल और इंटेलीजेंस असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. वहीं, कुछ दिनों पहले ही इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि भी निकल चुकी है. ऐसे में बहुत से कैंडिडेट्स जो किसी कारणवश इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएं थे उनके लिए एक और मौका है. क्योंकि पुलिस डिपार्टमेंट ने इन पदों पर आवेदन के लिए लिंक फिर से ओपन कर दिया है. पहले आवेदन की आखरी तारीख 16 अगस्त 2022 थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया है.
आगे बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल एवं इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त को खत्म होनी थी, जिसे बढ़ा दिया गया है. अब इसके लिए 9 सितंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
पंजाब पुलिस में निकली है बंपर भर्ती
कुल 1191 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जा रहे हैं. जिसमें इंटेलिजेंस असिस्टेंट के 818 और कांस्टेबल के 373 पद शामिल हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपये का शुलक का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये है.
योग्यता
कांस्टेबल एवं इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.
सैलरी
पंजाब पुलिस के कांस्टेबल एवं इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआती वेतन के तौर पर 19900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
पंजाब पुलिस के कांस्टेबल एवं इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के जरिए किया जाएगा.
यहां करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट करें.