Punjab PSC Exam Fee Reduced: पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं की फीस की गई कम, CM ने की घोषणा
Punjab PSC Exam Fee Reduced: एक से अधिक विभागों में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल एक ही परीक्षा का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की तरफ से आयोजित सभी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क समान रहेगा.
नई दिल्ली: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पंजाब लोक सेवा आयोग परीक्षा (PPSC) को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने जनरल और SC/ST कैटेगरी के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग के तहत होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क कम (Punjab PSC Exam Fee Reduced) कर दी है. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विकलांग (PWd) उम्मीदवारों की परीक्षा फीस में छूट दी गई है.
मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से राज्य भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में खुशी की लहर है. साथ ही इस कोरोना कहर के बीच उम्मीदवारों को इस फैसले से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
ये हैं नए नियम
जानकारी के अनुसार, एक से अधिक विभागों में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल एक ही परीक्षा का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की तरफ से आयोजित सभी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क समान रहेगा.
ये भी पढ़ें- ओडिशा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, यहां देखें
संशोधित फीस स्लैब
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की तरफ से दी गई फीस में छूट तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. छूट के स्लैब इस तरह हैं- जनरल कैटेगरी के लिए मौजूदा शुल्क 2,500 रुपये को 1,000 रुपये तक घटा दिया गया है. वहीं, अन्य राज्यों के SC/ST कैटेगरी और पंजाब के OBC उम्मीदवारों के परीक्षा शुल्क को 650/- रुपये से घटाकर 250/- रुपये कर दिया गया है.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV