Railway Recruitment 2022: ऐसे युवा जो स्पोर्ट्स कोटे से आते हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए इंडियन रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन रेलवे ने रेलवे भर्ती सेल (RRC) और पश्चिम रेलवे (WR) के तहत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.  इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन  आवेदन प्रक्रिया की आखिरी 5 सितंबर से हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यर्थी rrc-wr.com के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी पहले इस लिंक पर जाकर https://rrc-wr.com/rrwc/Files/195.pdf ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. इंडियन रेलवे द्वारा इन पदों को  स्पोर्ट्स कोटे के तहत भरा जाएगा. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पद भरे जाएंगे.


आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


जरूरी योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को समझ लें उसके बाद ही आवेदन करें. 


आवेदन के लिए आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला, अल्पसंख्यक  और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. 
अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. 


अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


आवेदन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें