नई दिल्ली:  Rajasthan Patwari Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) पटवारी के लिए बंपर भर्ती कर रहा है. कुल 5,378 पद भरे जाने हैं. एक ओर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, तो दूसरी ओर आयोग ने परीक्षा का तारीखों की घोषणा कर दी है. 23 और 24 अक्टूबर को परीक्षा होने वाली है. ऐसे में अब उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि परीक्षा का पैटर्न (Rajasthan Patwari Exam 2021 Pattern) क्या है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें- Knowledge: क्या आप ट्रेन में लगे लाल और नीले डिब्बों को मतलब जानते हैं?


150 प्रश्नों के देने होंगे जवाब
पटवारी की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे. इसे पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा. ऐसे में 60 मिनट में 50 सवाल हल करने का मौका मिलेगा. इस बात का भी ख्याल रखें कि गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग होगी. एक गलत सवाल 1/3 नंबर काटे जाएंगे. 


किन विषय से पूछे जाएंगे सवाल
परीक्षा में अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.  इतिहास, राजनीति, भूगोल और राजस्थान के कल्चर से 100 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से 150 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, गणित की बात करें, तो मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमेरिक, रीजनिंग और बेसिक कम्प्यूटर से 300 नंबर्स के सवाल पूछे जाएंगे. 


कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी
बता दें कि सबसे पहले उम्मीदवारों को पटवारी की परीक्षा देनी होगी. इस पास करने के बाद इंटरव्यू देना होगा. दोनों चरण क्लियर करने के बाद चयन किया जाएगा. बता दें कि चयनित उम्मीदवार को 5 मैक्ट्रिक्स लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 20,800 रुपये प्रति महीने मिलेंगे.