Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है. दरअसल, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग राजस्थान में बंपर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3303 नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer)/फार्मासिस्ट (Pharmacist)के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स  राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की आखिरी तारीख
नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 23 दिसंबर 2022 तक का समय है. 


आयु सीमा
कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल आयु तय की गई है. हालांकि, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग अधिकारी और फार्मासिस्ट भर्ती नियम 2022 के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 3303 पदों पर भर्ती की जाएगी. 
नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1289 पदों को भरा जाएगा.
फार्मासिस्ट के कुल 2020 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास जीएनएम के साथ 10+2 सीनियर सेकेंडरी की योग्यता हो. साथ ही कैंडिडेट्स का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. 


एप्लीकेशन फीस 
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 500 रुपये 
ओबीसी  और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 350 रुपये 
एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 250 रुपये 
एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह का करेक्शन फीस - 200 रुपये 
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग फी मोड से कर सकते हैं. 


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर/फार्मासिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन 2022 चेक करें.
अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक rajswasthya.nic.in/Index-2.htm पर क्लिक करें.
इसके बाद कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर दें. 
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें
पूरी प्रोसेस होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.