REET 2022 Result: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे बड़ी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अभ्यर्थी (Candidates) इसकी ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीट 2022 (REET 2022) का रिजल्ट जारी करने में देर नहीं है. हालांकि, इसकी ऑफिशियल जानकारी मिलना अभी बाकी है. ऐसे में REET 2022 परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहे. 


अभ्यर्थी इन वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे
reetbser2022.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in


इन आसान स्टेप की मदद से देखें रिजल्ट 
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
2.अब वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3.इतना करने के बाद अभ्यर्थी आपनी लॉगइन डिटेल दर्ज करें.
4.लॉगइन करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
5.इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. 
6.अपना रिजल्ट देखें और इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.


19 अगस्त को हुई थी प्रोविजनल आंसर-की जारी
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 23 से 24 जुलाई तक रीट 2022 की परीक्षा का आयोजन किया था. आयोग ने 19 अगस्त 2022 को ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी थी. वहीं, अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 25 अगस्त तक का मौका दिया गया था. बता दें कि लेवल वन और टू के लिए क्वेश्चन पेपर का अलग-अलग सेट तैयार किया जाता है. रीट लेवल 1 प्राथमिक प्राइमरी टीचर के लिए है. वहीं, लेवल टू उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं.