Shreyas Gopal Hatrick: पांड्या ब्रदर्स का गोल्डन डक... CSK ने जताया भरोसा, 30 लाख के भारतीय बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow12542811

Shreyas Gopal Hatrick: पांड्या ब्रदर्स का गोल्डन डक... CSK ने जताया भरोसा, 30 लाख के भारतीय बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

Baroda vs Karnataka, SMAT 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक भारतीय बॉलर पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन भरोसा जताया और उसके बेस प्राइस (30 लाख) पर अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब इसी गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है.

Shreyas Gopal Hatrick: पांड्या ब्रदर्स का गोल्डन डक... CSK ने जताया भरोसा, 30 लाख के भारतीय बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

Shreyas Gopal Hat Trick: लगातार तीन गेंदों में विकेट और हैट्रिक... ये उपलब्धि हासिल करना किसी भी बॉलर के लिए करिश्मे से कम नहीं. अपने पूरे करियर में बेहद कम ही क्रिकेटर यह कमाल कर पाए हैं. अब एक भारतीय बॉलर ने खुद को हैट्रिक लेने वाले बॉलर्स में शुमार कर लिया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस स्टार पर भरोसा जताते हुए उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. इसी गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. इस राइट आर्म लेगब्रेक बॉलर ने पांड्या ब्रदर्स को गोल्डन डक (अपनी पहली ही गेंद पर आउट) पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

इस भारतीय बॉलर की हैट्रिक

दरअसल, 31 साल के श्रेयस गोपाल ने बड़ौदा और कर्नाटक के बीच हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरीं. श्रेयस ने दूसरी पारी के 11वें ओवर में यह कमाल किया, जब बड़ौदा की टीम 102/2 रन के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी. हालांकि, श्रेयस की हैट्रिक के बावजूद कर्नाटक की टीम इस मुकाबले को जीत नहीं सकी. उसे 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

पांड्या ब्रदर्स का गोल्डन डक

बड़ौदा के ओपनर शाश्वत रावत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी का 11वें ओवर कर्नाटक के कप्तान ने श्रेयस गोपाल को थमाया, जिन्होंने पहली ही गेंद पर रावत (37 गेंद 63 रन) को चलता किया. इसके बाद क्रीज पर आए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाया लेकिन कैच आउट हो गए. बारी आई हार्दिक के भाई क्रुणाल की बल्लेबाजी की, लेकिन श्रेयस ने उन्हें भी पहली ही गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.

श्रेयस की हैट्रिक भी जीत नहीं दिला सकी

श्रेयस गोपाल ने बेहद ही किफायती बॉलिंग करते हुए हैट्रिक के साथ अपने चार ओवर में सिर्फ्र 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। नतीजन कर्नाटक को बड़ौदा ने 4 विकेट से शिकस्त दी. 

Trending news