नई दिल्ली : RRB Recruitment 2018 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से मार्च 2018 में घोषित की गई असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के पदों के लिए रिक्तयों के लिए परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. देशभर के विभिन्न शहरों में 9 अगस्त से शुरू होनी वाली परीक्षा 31 अगस्त तक चलेंगी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के लिए आरआरबी की तरफ से एडमिट कार्ड 5 जुलाई को जारी कर दिए गए थे. एडमिट कार्ड जारी होने पर कुछ उम्मीदवारों को पता चला कि उनका परीक्षा केंद्र शहर से 200 से 2000 किलोमीटर तक दूरी पर आवंटित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान
ऐसे में रेलवे की तरफ से उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की गई थी. रेलवे ने शुक्रवार को गया से इंदौर और बरौनी से इंदौर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इससे पहले रेलवे ने परीक्षा के पहले दिन यानी गुरुवार को 9 एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. आपको बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के 66,502 पदों के लिए होने वाले सीबीटी में करीब 48 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. परीक्षाएं अलग-अलग दिन 31 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी.


31 अगस्त तक होंगी परीक्षाएं
देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 9 व 10 अगस्त के अलावा सीबीटी का आयोजन 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को किया जाना है. ट्रेन नंबर 03653 गया-इंदौर एग्जामिनेशन स्पेशल ट्रेन गया से शाम 5 बजे चलेगी और यह इंदौर अगले दिन 4.30 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 03685 गया-इंदौर एग्जामिनेशन स्पेशल ट्रेन गया से 11 अगस्त को सुबह 11 बजे चलेगी और यह इंदौर अगले दिन दोपहर तीन बजे पहुंचेगी.


इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन दोनों तरफ से देहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ जंक्शन, कानपुर, झांसी, संत हरिराम नगर, और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन नंबर 05525/05526 बरौनी-इंदौर-बरौनी एग्जामिनेशन स्पेशल ट्रेन बरौनी से 11 अगस्त को सुबह 7 बजे चलेगी और यह इंदौर 12 अगस्त को शाम 4.30 बजे पहुंचेगी.


वापसी में इंदौर-बरौनी एग्जामिनेशन स्पेशल ट्रेन (05526) 14 अगस्त को रात 9.05 बजे चलेगी और यह तीसरी दिन बरौनी सुबह 2.20 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, अरा, बक्सर, दिलदार नगर, मुगलसराय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ जंक्शन, कानपुर, झांसी, संत हरिराम नगर और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी.


इससे पहले रेलवे ने पटना-इंदौर, दानापुर-सिकंदराबाद, दरबंगा-सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद, मुजफ्फरपुर-भुवनेशवर, बरौनी- सिकंदराबाद, दरबंगा-भुवनेशवर, दानापुर-सिकंदराबाद-पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की थी.