नई दिल्लीः RRC NR Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट विभाग द्वारा उत्तर रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गईं. इन पदों पर आवेदन भरने की आज लास्ट डेट है. कुल 3093 पदों पर वैकेंसी निकाली गईं, ऐसे में अगर आपने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया है तो आज ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell) की ओर से जारी की गई वैकेंसी में एप्लीकेशन प्रोसेस 20 सितंबर 2021 से शुरू हुई. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2021 है, फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी आज ही है. बता दें कि इस वैकेंसी की मेरिट लिस्ट 9 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः-MP के कॉलेजों में एडमिशन का सुनहरा मौका! बढ़ाई गईं 25 हजार सीटें, शुरू होंगे ये नए कोर्स


इस तरह करें आवेदन (RRC How to apply)
Step 1:
आप सबसे पहले उत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं. 
Step 2: ऑनलाइन एप्लीकेशन 'Engagement of Act Apprentice' लिंक पर क्लिक करें. 
Step 3: डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं.
Step 4: अब 'उम्मीदवार डैशबोर्ड' पर लॉग इन करें, जिसमें आवेदन पत्र, ऑनलाइन फीस का भुगतान, अपलोड दस्तावेज शो होंगे. 
Step 5: एप्लीकेशन फीस जमा करें
Step 6: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन की प्रक्रिया संपन्न करें. 


योग्यता और उम्र सीमा  (RRC Eligibility and Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 या 10वीं कक्षा पास करना अनिवार्य  है. किसी भी रजिस्टर्ड संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI कोर्स पास किया जाना चाहिए. उम्र 15 साल से 24 साल तक होना चाहिए. उम्र सीमा में छूट के बारे में आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी मिलेगी. 


यह भी पढ़ेंः- CISCE Exam 2021 Cancelled: 10वीं-12वीं की टर्म-1 परीक्षा स्थगित, जानें कब आएगी न्यू डेट


इस तरह होगा सिलेक्शन
अभ्यर्थियों के हाईस्कूल और ITI के नंबरों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. प्रोसेस पूरी करने वालों का चयन हो जाएगा, फिर चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. 


एप्लीकेशन फीस (RRC Application Fees)
RRC के पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देना अनिवार्य होगा. अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः- Jobs: सैलरी बढ़ने से घटेंगी नौकरियां? जानें एक्सपर्ट्स की राय


WATCH LIVE TV