Rajasthan CHO Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो मेडिकल फील्ड से आते हैं और राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके पास अच्छा मौका है. दरअसल, राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिक्त पदों को भरने के लि वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती कुल 3531 पदों पर निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट्स rsmssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये नियुक्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएंगी. जरूरत पड़ने पर कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाया जा सकता है.  


आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 7 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फरवरी 2023 में परीक्षा आयोजित की जाएगी.


वैकेंसी डिटेल
सीएचओ के कुल 3531 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


जरूरी योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी/जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना जरूरी है.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है.


आवेदन शुल्क 
जनरल, क्रीमीलेयर ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर व नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के कैंडिडेट्स के 350 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग कैंडिडेट्स को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अगर बाद में कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र में किसी तरह का करेक्शन करते हैं तो उन्हें 300 रुपये शुल्क देना होगा. 


चयन प्रक्रिया
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों का सिले रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


सैलरी
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी के रूप में 25,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. 


इस भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें