नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 24000 शिक्षकों (Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2021) की भर्तियां होंगी. चौथी बार सत्ता में आई शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) सरकार ने अपने बजट में इसका ऐलान किया. इसके अलावा एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भी नियुक्तियां (MP Police Constable Recruitment) होंगी. मध्य प्रदेश में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया. इसी तरह दो सालों में एमबीबीएस की 1235 सीटें भी बढ़ाई जाएंगी. इस तरह से मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर दे रही है.


कहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में नए मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे. मध्य प्रदेश के श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर और सिवनी आदि जगहों पर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण होंगे. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य भी संबोधित किया गया था ऐसे में शिवराज सरकार शुरुआत से ही मेडिकल व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश करती आई है.


ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल ने सैकड़ों पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम डेट करीब, जल्दी करें Apply


9200 स्कूल बनेंगे हाइटेक


मध्य प्रदेश के 9200 स्कूलों को हाइटेक बनाया जाएगा. इसके अलावा सरकारी प्राथमिक शालाओं की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. साथ ही 24000 शिक्षकों की भर्तियां भी की जाएंगी जिससे प्रदेश में शिक्षा विस्तार के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.


4000 कांस्टेबल की भर्ती


सरकार ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 4000 कांस्टेबल की भर्ती का ऐलान किया है. इसके लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू 9-10 मार्च को, कई पदों पर होगी भर्ती, जल्दी करें Apply


स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस


प्रदेश के पांच आदिवासी बहुल जिलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की जाएगी. आठनेर, पाली, बिरसा आदि क्षेत्रों में बच्चों को बस या अन्य साधनों से घर से स्कूल लाया ले जाया जाएगा. 


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV