IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल ने सैकड़ों पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम डेट करीब, जल्दी करें Apply
Advertisement
trendingNow1858346

IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल ने सैकड़ों पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम डेट करीब, जल्दी करें Apply

IOCL Recruitment 2021: आईओसी ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 7 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

IOCL Recruitment 2021

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation LTD) अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की अधिकारिक वेबासाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 346 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 7 मार्च 2021 निर्धारित की गई है.

  1. IOCL अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है
  2. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों में की जाएगी
  3. अभ्यर्थी कंपनी की अधिकारिक वेबासाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  4.  

आवेदन से पहले नोटिफिकेशन पढ़ना है जरूरी

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जाने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फाड़ भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तिथि - 5 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 7 मार्च, 2021
लिखित परीक्षा की तारीख: 21 मार्च  2021

इन पदों के लिए वैकेंसी (Vacancy for these posts)

यह भर्ती कुल 346 पदों के लिए की जा रही है
जनरल कैटेगरी -179
ओबीसी- 80
एसटी-36
ईडब्ल्यू- 26
एसटी -25
पीडब्ल्यूबीडी-12    

ये भी पढ़ें- DTU Recruitment 2021: Professors के पदों पर निकली भर्ती की लास्ट डेट करीब, 1.44 लाख रुपये से भी अधिक सैलरी, जल्दी करें Apply

शैक्षणिक योग्यता

मैकेनिकल अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान के तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इसी प्रकार सिविल अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी के पास तीन वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के तहत भी आवेदन मांगे गए हैं.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: यहां शिक्षक पद पर निकली सरकारी भर्ती, 60500 रुपये तक वेतन, ऐसे करें Apply

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाएंगे. कुल सौ प्रश्न आएगें और परीक्षा की समया अवधि 90 मिनट की होगी. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा. चयनित अभ्यर्थियों को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इन राज्यों में होगी नियुक्ति

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों में की जाएगी. लिखित परीक्षा मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल, रायपुर, पंजिम और सिलवासा में आयोजित की जाएगी. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news