Sarkari Naukri 2021 : 10वीं पास के लिए सचिवालय में नौकरी का अवसर , तुरंत करें अप्लाई
10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में सरकारी पदों पर भर्तियां निकली हैं.
नई दिल्ली: 10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में सरकारी पदों पर भर्तियां निकली हैं. हिमाचल प्रदेश सकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल ने फ्रेश-कम-चौकीदार-कम-माली के 42 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है. अभ्यर्थी निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
Top Sarkari Naukri: जानिए- कहां सीधे इंटरव्यू के जरिए 10वीं पास को मिल रही है सरकारी नौकरी
कुल पद- 42
सामान्य वर्ग- 19, SC- 09, ST- 01, OBC- 07, EWS- 04, BPL- (SC)-01, बीपीएल (OBC)- 01
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. अभ्यर्थी को हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाजों की जानकारी भी होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट में कुल 85 अंकों की होगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप निदेशालय की वेबसाइट himachal.nic.in पर विजिट करें
होम पेज पर वैकेंसी पर क्लिक करें
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा
अब Application Form लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ इस जमा करना है.
Sarkari Naukri: यहां मिल रही है 10वीं पास को सरकारी नौकरी, आवेदन के लिए है सिर्फ एक दिन
आवेदन जमा करने का पता
श्री जे. एन. उपाध्याय, अंडर सेक्रेट्री (एसए), हिमाचल प्रदेश सरकार, कक्ष संख्या 307, आर्म्सडेल बिल्डिंग, एचपी सचिवालय, शिमला-171002. टेलीफोन नं. 01772880308.