Sarkari Naukri: इस बात का खास ख्याल रखें कि आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Sarkari Naukri: ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ 10वीं पास हैं. उनके लिए एक सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश सरकार उनके लिए सरकारी नौकरी का मौका लेकर आई है. हिमाचल प्रदेश सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल ने सचिवालय में फर्राश-कम-चौकीदार-कम-माली के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है.
Knowledge: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे जहरीले जानवर का नाम? 75 करोड़ में बिकता है जहर
कौन कर सकता है आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास हिमाचल प्रदेश में स्थिति किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से मैट्रिक(10वीं) की सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले के पास हिमाचल प्रदेस की परंपराओं, व्यवस्थाओं और बोलियों की जानकारी हो, तो उसे वरीयता दी जाएगी. साथ ही साथ आयु 18 वर्ष कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कुछ मामलों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के उम्मीदवार निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, himachal.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज वैकेंसी की लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करें.
3.नए पेज पर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
4. फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें.
5. जानकारी को भरकर- ' जे. एन. उपाध्याय, अंडर सेक्रेट्री (एसए), हिमाचल प्रदेश सरकार, कक्ष संख्या 307, आर्म्सडेल बिल्डिंग, एचपी सचिवालय, शिमला-171002' के पते पर भेज दें.
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-