नई दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए ये अच्छा मौका है. कर्नाटक स्कूल एजुकेशन (Karnataka School Education) ने गेस्ट शिक्षकों की बंपर रिक्तियां निकाली हैं. यहां 3 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचर (Guest Teacher) की भर्तियां हो रही हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन में अब बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फटाफट इन नौकरियों के लिए अपना आवेदन कर लें. क्योंकि एक बार मौका अगर हाथ से निकल गया, तो फिर आवेदन की विंडो दोबारा नहीं खुलेगी.


कुल 3473 पदों के पर रिक्तियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक स्कूल एजुकेशन (Karnataka School Education) डिपार्टमेंट ने कुल 3473 पदों पर रिक्तियां  निकाली हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in के जरिए इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन में अब बस सात दिन बचे हैं.


ये भी पढ़ें- MPPEB Constable Exam Date: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानिए एग्जाम की नई तारीख


25 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि 


गेस्ट शिक्षकों की इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


जिलेवार रिक्तियां


बंगलूरू - 430 पोस्ट
मैसूर - 808 पोस्ट
बेलागवी - 982 पद
कलाबुरागी / गुलबर्गा - 1253 पद
कुल - 3473 रिक्तियों


ये भी पढ़ें- Military Nursing Service 2021: सेना में 12वीं पास के लिए B.Sc Nursing कोर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पात्रता सहित पूरी डिटेल


VIDEO



आयु सीमा 


इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 35 साल रखी गई है. हालांकि, एसटी (ST) और एससी (SC) उम्मीदवारों को आयुसीमा में पांच साल की छूट दी गई है. ओबीसी (OBC) अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में तीन साल की छूट दी गई है.


आधिकारिक वेबसाइट 


जो अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in  के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


 


LIVE TV