Sarkari Naukri: NTA में Programmer से लेकर Director तक के पद खाली, ऐसे करें अप्लाई
देशभर के युवा सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देखते हैं. उनकी उड़ान को पंख देने के लिए एनटीए ने 58 पदों पर आवेदन (NTA Recruitment 2021) आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2021 तक jobs.nta.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए फरवरी कई बेहतरीन मौके लेकर आया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए में कई पदों पर आवेदन (NTA Recruitment 2021) आमंत्रित किए गए हैं. एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यहां जूनियर से लेकर सीनियर लेवल तक कई पद रिक्त हैं. इन पर अप्लाई करने के लिए jobs.nta.ac.in पर जाना होगा.
एनटीए में नौकरी का अवसर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में स्टेनोग्राफर (Stenographer Vacancy 2021) और प्रोग्रामर (Programmer Vacancy 2021) से लेकर डायरेक्टर (Director Vacancy 2021) तक के पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 18 जनवरी 2021 से शुरू हो गई थी और 18 फरवरी 2021 तक चलेगी. आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यता और चयन प्रक्रिया को समझ लें.
एनटीए में रिक्त पदों का विवरण
एनटीए में फिलहाल 58 पदों पर भर्ती की घोषणा (NTA Recruitment 2021) हुई है. पदों का विवरण इस प्रकार है-
ज्वॉइंट डायरेक्टर (Joint Director) - 04 पद
डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) - 04 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) - 03 पद
सीनियर प्रोग्रामर (Senior Programmer) - 02 पद
प्रोग्रामर (Programmer) - 03 पद
सीनियर सुपरिंटेंडेंट (Senior Superintendent) - 06 पद
स्टेनोग्राफर (Stenographer) - 09 पद
सीनियर असिस्टेंट/सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) (Senior Assistant/Senior Assistant Accounts) - 06 पद
असिस्टेंट/असिस्टेंट (एकाउंट्स) (Assistant/Assistant Accounts) - 08 पद
जूनियर असिस्टेंट/ जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) (Junior Assistant/Junior Assistant Accounts) - 03 पद
सीनियर टेक्नीशियन (Senior Technician) - 03 पद
जूनियर टेक्नीशियन (Junior Technician) - 05 पद
रिसर्च साइंटिस्ट ए और सी (Research Scientist A & C) 02 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए एनटीए ने अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) और आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित की है. आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jobs.nta.ac.in पर जारी की गई नोटिफिकेशन (Notification) को ध्यान से पढ़ लें.
एनटीए में कैसे होगा चयन
एनटीए में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और पद के अनुसार टेस्ट कम पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.