नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक में वैकेंसी (PNB Recruitment 2021) निकली है. पीएनबी ने 100 सुरक्षा प्रबंधकों (Security Manager Vacancy) के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, pnbindia.in पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक द्वारा पीएनबी भर्ती 2021 (PNB Recruitment 2021) अधिसूचना कल यानी 27 जनवरी 2021 को जारी की गई है. 


पीएनबी में नौकरी का मौका


बैंक में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोग जल्द से जल्द सुरक्षा मैनेजर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) उत्तीर्ण होना चाहिए. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें. 


यह भी पढ़ें- Graduation कर चुके हैं तो CAG में तुरंत करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी


ऐसे करें आवेदन


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट, pnbindia.in पर जाएं. उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें.


1. होमपेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन में जाएं.
2. संबंधित रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
3. इसके बाद इसे भरकर कैश डिपॉजिट वाउचर (Cash Deposit Voucher) व अन्य दस्तावेजों की कॉपी के साथ लिफाफे पर 'प्रबंधक सुरक्षा के लिए आवेदन' लिख कर अधिसूचना में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें.  


यह भी पढ़ें- Punjab SSB में 10वीं पास से लेकर Graduates तक के लिए Sarkari Naukri का मौका, जानिए आवेदन की प्रक्रिया


तय है उम्र सीमा


इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी. 


कैसे होगा चयन


उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के लेखन कौशल का आकलन करने के लिए साक्षात्कार के एक भाग के रूप में निबंध / पत्र प्रारूप में परीक्षा आयोजित की जाएगी. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा.


नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें