नई दिल्ली: वैश्विक महामारी के इस दौर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की डिमांड और बढ़ गई है. जरा सोचिए यदि सरकारी नौकरी के साथ ही देश सेवा करने का भी मौका मिले तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. भारतीय सेना में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. सीमा सुरक्षा बल यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से रोजगार समाचार के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.


इन पदों पर हैं रिक्तियां 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएफ भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं. इनमें  कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इक्विपमेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर और गनर आदि के पदों पर भर्तियां होनी है.


ये भी पढ़ें- RBI Recruitment 2021: रिजर्व बैंक में लीगल ऑफिसर सहित कई पदों पर बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट करीब, जल्दी करें आवेदन


संभावित वेतनमान 


कैप्टन / पायलट (DIG) : 3.25 लाख से 3.50 लाख रुपए 
कमांडेंट (Pilot) : 2.8 लाख से 3.4 लाख रुपए 
एसएएम (Inspr) : 1.40 लाख रुपए 
जेएएम (SI) : 1.30 लाख रुपए 
एएएम (ASI) : 1.20 लाख रुपए 
फ्लाइट गनर (Inspr) : 1.55 लाख से 1.65 लाख रुपए 
फ्लाइट इंजीनियर (SI) और जूनियर फ्लाइट गनर (JSI) - 1.5 लाख से 1.55 लाख रुपए 


VIDEO



ये भी पढ़ें- WCR Apprentice Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, ऐसे करें Apply


रिक्तियों का विवरण


कैप्टन / पायलट (DIG) : 05
कमांडेंट (Pilot) : 06
एसएएम (Inspr) : 05
जेएएम (SI) : 11
एएएम (ASI) : 16
फ्लाइट गनर (Inspr) : 05
फ्लाइट इंजीनियर (SI) : 04
फ्लाइट गनर (SI) : 04
कुल : 53


ये भी पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2021: इस राज्य के कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की अधिसूचना, कई पदों पर 12वीं पास की सीधी भर्ती


शैक्षिक योग्यता एवं पात्रता मापदंड


जो उम्मीदवार भारत सरकार / राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से सेवारत या सेवानिवृत्त हैं, वे सभी आवेदन करने के लिए पात्र हैं. या फिर जो उम्मीदवार भारत सरकार / राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से सेवारत या सेवानिवृत्त हैं, वे सभी आवेदन करने के लिए पात्र हैं.


अधिसूचना पीडीएफ


बीएसएफ ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II)-Pers/BSF/4055 को पढ़ सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में आर्ट्स टीचर के 1598 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन


अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करें 


https://bsf.gov.in/Home


ऐसे करें आवेदन


इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना भरा हुआ आवेदन पत्र भेजकर ग्रुप- ए, बी और सी श्रेणी के पदों के लिए आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही ढंग से भर कर दिए गए पते पर भेजना है. 


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV