Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में स्नातक की डिग्री और एक्स सर्विसमैन के लिए सरकारी नौकरी के सुनहरे अवसर हैं. आरबीआई ने लीगल ऑफिसर और मैनेजर के विभिन्न पदों (RBI Non-CSG-PY 2020 Recruitment) को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 29 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आरबीआई की वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन की अंतिम तिथि- 10 मार्च
ये भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में आर्ट्स टीचर के 1598 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
कुल पद- 29
लीगल ऑफिसर (ग्रेड बी)- 11, आयु सीमा- 21 वर्ष से 32 वर्ष तक
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल)- 01, आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष तक
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)- 12, आयु सीमा- 21 से 30 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी- 05, आयु सीमा- 25 से 40 वर्ष तक
सामान्य वर्ग के लिए- 600 रुपए
एससी/एसटी वर्ग के लिए- 100 रुपए
स्टाफ के लिए- नि:शुल्क
लीगल ऑफिसर (ग्रेड बी)
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंकों के साथ लॉ में बैचलर की डिग्री. एससी एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए. लॉ के बैचलर कोर्स में 60% अंक या लॉ में मास्टर्स और कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी. साथ में कम से कम दो साल वकालत/कानूनी सलाहकार के रूप में काम का अनुभव भी आवश्यक है.
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल)
न्यूनतम 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री अनिवार्य. स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि में स्पेशलाइजेशन वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. कम से कम तीन साल असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्य का अनुभव जरूरी है.
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)
ट्रांसलेशन में न्यूनतम सेकेंड डिवीजन के साथ मास्टर्स की डिग्री.
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी)
थल सेना, वायु सेना या नौ सेना में कम से कम पांच साल कमिशंड रहा हो. अभ्यर्थी की रैंक पैरा मिलिट्री में असिस्टेंट कमांडरें रैंक के बराबर रही हो.
opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3963
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV