नई दिल्ली: दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन (Delhi State Health Mission Recruitment 2021) ने लीगल कंसल्टेंट (PNDT), कंसल्टेंट मेडिसिन (MD), अकाउंट मैनेजर, अकाउंट असिस्टेंट, मेडिकल लेक्चरर, स्टेनो / सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट, पब्लिक हेल्थ नर्स एवं अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - dshm.delhi.gov.in पर अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक और उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन 01 मार्च 2021 तक या उससे पहले कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथि


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 मार्च 2021 शाम 4 बजे तक


दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन रिक्ति विवरण


लीगल कंसल्टेंट (पीएनडीटी) - 11
कंसल्टेंट मेडिसिन (एमडी) - 12
अकाउंट मैनेजर - 4
अकाउंट असिस्टेंट - 25
मेडिकल लेक्चरर- 1
स्टेनो / सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट - 2
पब्लिक हेल्थ नर्स - 1
इस्टैब्लिशमेंट क्लर्क - 4
मेडिकल ऑफिसर - 132
फिजियोथेरेपिस्ट - 15
क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट (PH) - 1
स्टेट कंसल्टेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग) - 1
डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी एश्योरेंस कोऑर्डिनेटर - 5
काउंसलर - 32
लीगल कंसल्टेंट (NTCP) - 1
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर - 3
डिस्ट्रिक्ट BCC ऑफिसर -2
आईईसी-बीसीसी कंसल्टेंट - 1
मीडिया असिस्टेंट - 1
डेंटल सर्जन - 25


ये भी पढ़ें- MPPEB Constable Exam Date: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर होने वाले भर्ती परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानिए एग्जाम की नई तारीख


शैक्षिक योग्यता


1. लीगल कंसल्टेंट (PNDT) - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB और  या गवर्नमेंट के किसी भी लॉ कोर्ट में तीन साल का अनुभव अनिवार्य है. 
2. कॉन्सल्टेंट मेडिसिन (एमडी) - मेडिसिन में एमडी या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री. दिल्ली मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत.


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ अपना आवेदन 'दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन कार्यालय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, 6 ठी मंजिल, बी-विंग, विकास भवन- II, सिविल लाइंस, दिल्ली- में भेज सकते हैं। 110054' के पते पर ड्रॉप बॉक्स में हाथ से या डाक द्वारा  01 मार्च 2021, शाम 4 बजे तक भेज कर आवेदन कर सकते हैं.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV