Sarkari Naukri: भारतीय सेना में NCC Special Entry के लिए शुरू हुए आवेदन, जल्द करें अप्लाई
भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry) के लिए आज यानी 8 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं. जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में नौकरी (Indian Army Recruitment) करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
नई दिल्ली: भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry 2021) स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
भारतीय सेना में नौकरी
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों को भारतीय सेना में नौकरी (Indian Army Recruitment) करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. एनसीसी स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry) के लिए आवेदन प्रकिया 8 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 6 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है.
जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द आवेदन कर लें. अप्रैल 2021 से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
ये होनी चाहिए जरूरी योग्यता
इन पदों (Indian Army Recruitment 2021) के लिए कुल 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 50 एनसीसी पुरुषों के लिए और 5 एनसीसी महिलाओं के लिए हैं. भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 (NCC Special Entry 2021) के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एनसीसी (NCC) का सी (C) सर्टिफिकेट न्यूनतम बी ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- BHEL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, बिना परीक्षा के होगी भर्ती
तय है उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.
एनसीसी पुरुष (NCC Male) - 50 पद (सामान्य वर्ग के लिए 45 और सेना में हताहत हुए जवानों के संबंधियों के लिए 5 पद).
एनसीसी महिला (NCC Female) - 5 पद (सामान्य वर्ग के लिए 04 और सेना के जवानों की युद्ध हताहतों के लिए 01 पद).
यह भी पढ़ें- IIMC में प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने का मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एसएसबी के दो चरणों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. पहले चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा.