नई दिल्ली: 10वीं पास लोगों के लिए डाक विभाग में वैकेंसी (India Post Recruitment) निकली है. भारतीय डाक विभाग के तहत गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्कल में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2021. आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे, यहां पर कुल 4269 पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं. रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है. (10th Pass Government Job)


योग्यता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास (10th Pass) होना जरूरी है. साथ ही गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का ज्ञान हो. 


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri:16500 प्राथमिक शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां, www.wbbpe.org पर करें अप्लाई


सैलरी


टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM - 12,000 रु
एबीपीएम / डाक सेवक-  10,000रु


टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम TRCA


BPM – 14,500 रु
एबीपीएम / डाक सेवक - 12,000 रु


ऐसे करें आवेदन


ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वहां जारी की गई नोटिफिकेशन पर क्लिक कर देखें. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 


ज़ी रोज़गार समाचार देखने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO