नई दिल्ली: भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-133) के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इसके तहत योग्य अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग ग्रेजुएट 26 मार्च 2021 तक या उससे पहले आवेदन (Indian Army TGC Recruitment 2021) कर सकते हैं. भारतीय सेना टीजीसी 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindianarmy.nic.in पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


भारतीय सेना TGC 133 महत्वपूर्ण तिथियां 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन शुरू की तिथि  - 25 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 मार्च 2021 दोपहर 3 बजे तक


ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: चिकित्सा अधिकारियों के 2452 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन


पदों का विवरण 


सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी - 11
आर्किटेक्चर - 1
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 4
कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ M. Sc कंप्यूटर साइंस - 9
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) - 3
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन - 2
टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 1
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन - 1
सॅटॅलाइट कम्युनिकेशन - 1
एरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / एवियोनिक्स - 3
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 1
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग - 1


ये भी पढ़ें- UP Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में 1894 शिक्षक पदों पर हो रही हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन


भारतीय सेना TGC वेतन


लेफ्टिनेंट - रु. 56,100 - 1,77,500
कैप्रटन लेवल - Rs.61,300-1,93,900
चीफ - रु. 69,400-2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल- रु. 1,21,200-2,12,400
कर्नल लेवल - रु. 1,30,600-2,15,900
ब्रिगेडियर लेवल - रु. 1,39,600-2,17,600
प्रमुख सामान्य स्तर - रु। 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल - Rs.1,82,200-2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी - रु. 2,05,400-2,24,400
VCOAS / सेना Cdr / लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) - रु. 2,25,000 / - (निश्चित)
COAS - रु। 2,50,000 / - (निश्चित)


सैन्य सेवा वेतन (MSP)


रु. 15,500 / - प्रति माह


ये भी पढ़ें- India Post GDS Recruitment 2021: 3679 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी, बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी


अनुदान राशि 


रु. 56,100 / - प्रति माह


प्रशिक्षण अवधि


49 सप्ताह


भारतीय सेना TGC शैक्षिक योग्यता


प्रासंगिक क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक होना चाहिए.
कैंडीडेट्स जो इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें - UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


भारतीय सेना TGC आयु सीमा


20 से 27 वर्ष (01 जुलाई 2021 तक)


ऑफिशियल नोटिफिकेशन


joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TGC_133.pdf


ऑनलाइन आवेदन


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.ऑफिसर एंट्री अप्लाई / लॉग-इन ’पर क्लिक करें और फिर‘ रजिस्ट्रेशन ’पर क्लिक करें. भारतीय सेना TGC 132 आवेदन लिंक 25 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक उपलब्ध है.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV