India Post GDS Recruitment 2021: 3679 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी, बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी
Advertisement

India Post GDS Recruitment 2021: 3679 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी, बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी

India Post GDS Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि भारतीय डाक विभाग ने दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे. 

India Post GDS recruitment 2021

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट (India Post GDS Recruitment 2021) ने आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्कल, तेलंगाना पोस्टल सर्कल और दिल्ली पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अपना आवेदन अब 01 मार्च 2021 तक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आवेदन करने की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 थी.

  1. आवदेन की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2021 है
  2. इन वैकेंसी के कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी
  3. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा

कुल 3679 वैकेंसी

ग्रामीण डाक सेवक के पद पर दिल्ली पोस्टल सर्किल में 233, आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में 2296 और तेलंगाना पोस्टल सर्किल में 1150 वैकेंसी निकली हैं. यानी तीनों पोस्टल सर्किल में कुल 3679 वैकेंसी निकली हैं.

शैक्षणिक योग्यता 

इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की अंतिम तिथि

आवदेन की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2021 है. 

चयन प्रक्रिया 

इन वैकेंसी के कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी.

ये भी पढ़ें- UP Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में 1894 शिक्षक पदों पर हो रही हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा

इन वैकेंसी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयुसीमा तय की गई है. 
आयुसीमा का निर्धारण 27 जनवरी 2021 के आधार पर किया जाएगा.

आयु सीमा में छूट

अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

वेतनमान

बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये
जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news