NMDC Recruitment 2021: Sarkari Naukri का मौका! एनएमडीसी में कई पदों की भर्ती, जानें आवेदन और पात्रता संबंधी डिटेल्स
NMDC Recruitment 2021: कंपनी द्वारा सोमवार 8 मार्च 2021 को जारी रोजगार अधिसूचना (सं.05/2021) के अनुसार फील्ड असिस्टेंट मेंटेनेंस असिस्टेंट ब्लास्टर ग्रेड-2 (ट्रेनी) और एमसीओ ग्रेड-3 (ट्रेनी) पदों की कुल 304 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
नई दिल्ली: माइनिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय (Union Steel Ministry) के अधीन और भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Recruitment 2021) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य में किरांडुल कॉम्पलेक्स स्थित बैलाडिला लौह अयस्क खदान और बचेली कॉम्पलेक्स स्थित बैलाडिला लौह अयस्क खदान (Bailadila Iron Ore Mine,Kirandul Complex) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रोजगार अधिसूचना जारी किया है.
रोजगार अधिसूचना
कंपनी द्वारा सोमवार, 8 मार्च 2021 को जारी रोजगार अधिसूचना (सं.05/2021) के मुताबिक फील्ड असिस्टेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, ब्लास्टर ग्रेड-2 (ट्रेनी) और एमसीओ ग्रेड-3 (ट्रेनी) पदों की कुल 304 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- CISF में 2000 पदों पर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए मिलेगी Sarkari Naukri; चाहिए ये क्वालीफिकेशन
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी उम्मीदवार 31 मार्च 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सब्मिट कर पाएंगे. ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है.
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
फील्ड असिस्टेंट – 65 पद
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेकेनिकल) (ट्रेनी) – 148 पद
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) (ट्रेनी) – 81 पद
ब्लास्टर ग्रेड 2 (ट्रेनी) – 1 पद
एमसीओ ग्रेड -2 (ट्रेनी) – 9 पद
ये भी पढ़ें- देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बिना एग्जाम सेलेक्शन शुरू, तुरंत करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनएमडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट, nmdc.co.in पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. हालांकि, उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं – पोस्ट बॉक्स नं.1383, पोस्ट ऑफिस, हुमायुं नगर, हैदराबाद – 500028, तेलंगाना.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV