नई दिल्ली: चिकित्सा सेवा क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. उड़ीसा राज्य लोक सेवा आयोग (State public service commission) ने चिकित्सा अधिकारियों यानी मेडिकल ऑफिसर (OPSC Medical Officer Recruitment 2021) के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. यहां चिकित्सा अधिकारियों के करीब 2452 पदों पर रिक्तियां हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.


महत्वपूर्ण तिथियां 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 26 फरवरी, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च, 2021


ये भी पढ़ें- UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


ओपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती के पदों का विवरण


ग्रुप ए (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन)  के कुल पद: 2452
सामान्य वर्ग: 633 पद
सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग: 124 पद
अनुसूचित जाति: 653 पद
अनुसूचित जनजाति: 1042 पद


ये भी पढ़ें- UP TGT PGT Vacancy 2021: इंतजार होगा खत्म! शिक्षकों के 15,508 पदों पर होने जा रही हैं भर्तियां, जानें डिटेल


आयु सीमा


उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2021 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।


शैक्षणिक योग्यता 


इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस या उसके समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.


आवेदन शुल्क


इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं दिव्यांग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन नि:शुल्क रहेगा.


ये भी पढ़ें- RBI Office Attendant Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, rbi.org.in पर करें Apply


चयन प्रक्रिया


इस पद के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और करियर मार्किंग के आधार पर किया जाएगा. अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए करियर मार्किंग का 30 प्रतिशत और लिखित परीक्षा का 70 प्रतिशत वेटेज लिया जाएगा. ध्यान दें कि लिखित परीक्षा कटक/भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.


आधिकारिक वेबसाइट


अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://opsc.gov.in/Public/OPSC/Default.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV