Railway Recruitment 2021: रेलवे में Teacher बनना चाहते हैं तो 15 फरवरी तक Email के जरिए करें अप्लाई
यह साल अपने साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के कई अवसर लेकर आया है. अगर आपने टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) या पीआरटी (PRT) पास किया है तो रेलवे में नौकरी (Railway Recruitment 2021) का शानदार मौका मिल सकता है. पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway Recruitment 2021) ने शिक्षकों के 13 रिक्त पदों के लिए 15 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए शानदार अवसर आया है. अगर आप योग्य हैं और रेलवे में शिक्षक की नौकरी (Railway Recruitment 2021) करना चाहते हैं तो ईमेल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर कुल 13 पदों पर शिक्षकों की भर्ती (Teachers Recruitment 2021) की जाएगी.
पश्चिम मध्य रेल ने जारी की वैकेंसी
पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway Recruitment 2021) ने सीनियर सेकेंड्री स्कूल, इटारसी में शिक्षकों की संविदा (Contract) के आधार पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है. रेलवे द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना (Railway Recruitment 2021) के अनुसार, विभिन्न विषयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी, TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी, PGT) समेत प्राइमरी टीचर (पीआरटी, PRT) की कुल 13 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के साथ दिए गए आवेदन प्रपत्र के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. ईमेल (Email) से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है.
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इस एजेंसी में करें अप्लाई, 58 पदों पर चल रही है भर्ती
रेलवे में शिक्षकों के इन पदों पर होगी भर्ती
पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway Recruitment 2021) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती की जाएगी-
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) - 4 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) - 1 पद
टीजीटी (गणित) - 1 पद
टीजीटी (विज्ञान) - 1 पद
पीजीटी (हिंदी) - 1 पद
पीजीटी (फिजिक्स) - 1 पद
पीजीटी (बॉयोलॉजी) - 1 पद
पीजीटी (केमिस्ट्री) - 1 पद
पीजीटी (इतिहास) - 1 पद
पीजीटी (सोशियोलॉजी) - 1 पद
यह भी पढ़ें- 10वीं पास हैं तो बिना परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी, ऐसे उठाएं सुनहरे अवसर का फायदा
रेलवे में नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन
रेलवे में सरकारी नौकरी (Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेल द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन प्रपत्र को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रपत्र को भरकर जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ ऑफिशियल ईमेल आईडी - wcrlyschnyet@gmail.com पर मेल कर दें.
इंटरव्यू से होगा चयन
आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा. इन उम्मीदवारों की लिस्ट पश्चिम मध्य रेल की ऑफिशियल वेबसाइट, wcr.indianrailways.gov.in पर जारी की जाएगी. आवेदनकर्ता वहीं से अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO