नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी का सुनहरा मौका आया हैं. विभाग ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती (RBI Office Attendant Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन मंगाए हैं. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से ऑफिस अटेंडेंट के कुल 841 रिक्त पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं इस भर्ती के डिटेल्स.


ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 24 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2021
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2021  
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 9 अप्रैल व 10 अप्रैल को संभावित


ये भी पढ़ें- Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में 10-12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें देश भर का 'भर्ती रैली शेड्यूल'


शैक्षिक योग्यता


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा (SSC) उत्तीर्ण होना चाहिए.


आयु सीमा 


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 फरवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी. यानी कि उम्मीदवारों का जन्म 2 फरवरी, 1996 से पहले और 1 फरवरी, 2003 के बाद न हुआ हो. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


चयन प्रक्रिया


ऑफिस अटेंडेंट उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के माध्यम से किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Oil India Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती


परीक्षा पैटर्न


ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 120 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. रीजनिंग, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन से प्रश्न शामिल होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. उम्मीदवारों ध्यान रखें कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में निगेटिव भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी. परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV