Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में 10-12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें देश भर का 'भर्ती रैली शेड्यूल'
Advertisement
trendingNow1854360

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में 10-12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें देश भर का 'भर्ती रैली शेड्यूल'

Indian Army Recruitment Rally 2021: इस रैली में हिस्सा लेकर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना में नौकरी पा सकते हैं. गौरतलब है कि सेना की तरफ से हर वर्ष जीडी कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्तियां (Indian Army Bharti Rally 2021) की जाती हैं.

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में 10-12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें देश भर का 'भर्ती रैली शेड्यूल'

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian army Recruitment 2021) में नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय सेना इस समय देश के विभिन्न राज्यों में भर्ती रैली (Indian Army Bharti Rally 2021) का आयोजन कर रहा है. इस रैली में हिस्सा लेकर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना में नौकरी पा सकते हैं. गौरतलब है कि सेना की तरफ से हर वर्ष जीडी कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्तियां की जाती हैं.

  1. भारतीय सेना ने इस समय देश के विभिन्न राज्यों में भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है
  2. स रैली में हिस्सा लेकर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना में नौकरी पा सकते हैं
  3. सेना की तरफ से हर वर्ष जीडी कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्तियां की जाती हैं.
  4.  

हर साल की जाती है भर्ती 

इस रैली में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की तैनाती भारत के अलग-अलग हिस्सों में की जाती है. आपको बता दें कि इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी भी दी जाती है. तो आइए जानते हैं कि इस बंपर भर्ती के लिए भारतीय सेना की तरफ से इस समय कहां-कहां भर्ती रैली आयोजित की जा रही हैं.

ARO ALWAR

भारतीय सेना की तरफ से राजस्थान के अलवर में सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Alwar_Rally_2021_Notification__19_Feb_21_.pdf

ये भी पढ़ें- Oil India Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती

ARO ALMORA ARMY

भारतीय सेना ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं .
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/SEP_PHARMA_ALL_AROS.pdf

ARO AGRA ARMY RECT RALLY

भारतीय सेना ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में भर्ती रैली का आयोजन किया है. इस पद के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशिल वेबसाइट पर विजिट कर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/SEP_PHARMA_ALL_AROS.pdf

ये भी पढ़ें- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में इन पदों पर निकली भर्तियां, जानें परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, ऐसे करें Apply

ARO AMETHI ARMY RECT RALLY

भारतीय सेना ने भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में सेना भर्ती रैली आयोजित किया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/SEP_PHARMA_ALL_AROS.pdf

ARO MEERUT ARMY RECT RALLY

भारतीय सेना की तरफ से उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/SEP_PHARMA_ALL_AROS.pdf

ये भी पढ़ें- DRDO PXE Recruitment 2021: डीआरडीओ में नौकरी का सुनहरा मौका! आवेदन की अंतिम तिथि करीब, तुरंत करें Apply

ARO VARANASI ARMY RECT RALLY

भारतीय सेना की तरफ से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varansi) में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. साथ ही नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें. 
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/SEP_PHARMA_ALL_AROS.pdf

KOLKATA RALLY NOTIFICATION

इंडियन आर्मी की तरफ से कोलकाता में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. आवेदन के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते  हैं. 
joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/NTFN_B_PHARMA_RO__HQ_.pdf

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Video-

Trending news