Oil India Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती
Advertisement
trendingNow1853717

Oil India Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती

Oil India Recruitment 2021: उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू (Walk In Interview) के माध्‍यम से किया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक इंटरव्‍यू राउंड (, Sarkari Naukri 2021) के लिए उपस्थित हो सकते हैं. नोटिफिकेशन oil-india.com पर उपलब्‍ध है.

Oil India Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri का सुनहरा मौका, वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है. ऑयल इंडिया (Oil India) ने फिशिंग ऑपरेटर, LPG ऑपरेटर, ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटरड्रोलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर और ड्रिलिंग/ वर्कओवर मैकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

  1. वॉक-इन इंटरव्‍यू से होगी सीधी भर्ती
  2. इंटरव्‍यू 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक आयोजित किए जाएंगे
  3. मासिक सैलरी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है
  4.  

विभाग ने जारी किया विज्ञप्ति 

ऑयल इंडिया की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आपको बता दें कि उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक इंटरव्‍यू राउंड के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WB Police Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! इस राज्य में निकली छप्पर फाड़ पुलिस भर्ती, तुरंत करें Apply

पदों का विवरण

फिशिंग ऑपरेटर: 01 पद
LPG ऑपरेटर: 07 पद
ड्रिलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर: 04 पद
ड्रिलिंग/ वर्कओवर मकैनिक: 04 पद
ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्‍टेंट ऑपरेटर: 32 पद
कुल: 48 पद

ये भी पढ़ें- CDAC Recruitment 2021: इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 February, ऑनलाइन करें Apply

शैक्षणिक योग्यता 

संबंधित ट्रेड से 10वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं.

आयु सीमा

इंटरव्‍यू में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों को अपनी डेट ऑफ बर्थ का वैध प्रमाण प्रस्‍तुत करना जरूरी होगा.

वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों के लिए सैलरी भी पदानुसार अलग अलग है. उम्‍मीदवारों को 15,700/- रुपये से 18,400/- रुपये तक के वेतनमान पर भर्ती किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - HAL Apprentice Recruitment 2021: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply

वॉक-इन इंटरव्‍यू की डेट्स

फिशिंग ऑपरेटर: 25 फरवरी 2021
LPG ऑपरेटर: 01 मार्च 2021
ड्रिलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर: 08 मार्च 2021
ड्रिलिंग/ वर्कओवर मकैनिक: 15 मार्च 2021
ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्‍टेंट ऑपरेटर: 22 मार्च 2021

ये भी पढ़ें - Indian Railway Recruitment 2021: 10-12वीं पास के लिए रेलवे के विभिन्न पदों के आवेदन की Last Date कल, ऐसे करें Apply

इंटरव्‍यू प्लेस 

उम्‍मीदवारों को इस पते पर वॉक इन इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना होगा.
पता: कर्मचारी कल्याण कार्यालय, 
कर्मचारी संबंध विभाग, नेहरू मैदान, 
ऑयल इंडिया लिमिटेड, दुलियाजान

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news