Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में आर्ट्स टीचर के 1598 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
Teacher Recruitment 2021 तमिलनाडु रिक्रूटमेंट बोर्ड (Tamil Nadu Teachers Recruitment Board TRB) ने स्पेशल टीचर भर्ती (Special Teacher Recruitment 2021) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 1598 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
नई दिल्ली: तमिलनाडु रिक्रूटमेंट बोर्ड (Tamil Nadu Teachers Recruitment Board, TRB) ने 'स्पेशल टीचर भर्ती' (Special Teacher Recruitment 2021) के पदों के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 1598 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें जाएंगी, इनमें आर्ट, म्यूजिक और फिजिकल टीचर के पदों पर भर्तियां निकली हैं.
आधिकारिक अधिसूचना
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टीएन टीआरबी स्पेशल टीचर भर्ती 2021 भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 से शुरू होगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अनुसार कुल 1598 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल trb.tn.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआती तारीख- 31 मार्च, 2021 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2021 है
लिखित परीक्षा की तारीख- 27 अगस्त, 2021
पदों का विवरण
पीईटी- 801
म्यूजिक- 91
आर्ट- 365
क्राफ्ट- 341
ये भी पढ़ें- UP Police SI Recruitment 2021: इस राज्य के पुलिस विभाग में 9534 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आवेदन शुल्क
टीएन टीआरबी स्पेशल टीचर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, एससीए और पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये होगी क्वालिफिकेशन
टीचर्स की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों ने वर्ष 2021 के 1 जुलाई को 40 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो.
ये भी पढ़ें- UP Teacher Recruitment 2021: इस राज्य में 1894 शिक्षक पदों पर हो रही हैं नियुक्तियां, जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
टीएन टीआरबी स्पेशल टीचर्स भर्ती 2021 की पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन दौर के लिए बुलाया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया सहित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल trb.tn.nic.in पर विजिट करें.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV