UP TGT PGT Vacancy 2021: इंतजार होगा खत्म! शिक्षकों के 15,508 पदों पर होने जा रही हैं भर्तियां, जानें डिटेल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board) की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 (UP TGT PGT Recruitment 2021) के नए पोर्टल (Portal) का काम अब पूरा हो गया है और इसी हफ्ते शिक्षा भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी होने वाली है. इसके अलावा टीजीटी 2016 जीव विज्ञान (Biology) की लिखित परीक्षा की भी घोषणा जल्द होने की संभावना है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी विद्यालयों में 15,508 शिक्षकों के पद खाली हैं. शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की भर्ती (UP TGT PGT Recruitment 2021) राज्य के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में की जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है.
शिक्षकों के 15, 508 पदों पर भर्तियां
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 (UP TGT PGT Recruitment 2021) के नए पोर्टल (Portal) का काम अब पूरा हो गया है और इसी हफ्ते शिक्षा भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी होने वाली है. इसके अलावा टीजीटी 2016 जीव विज्ञान (Biology) की लिखित परीक्षा की भी घोषणा जल्द होने की संभावना है.
पहले भी आई थी अधिसूचना
गौरतलब है कि यूपीएसईएसएसबी द्वारा 29 अक्टूबर, 2020 में यूपी टीजीटी पीजीटी (UP TGT PGT Vacancy 2020) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. इसके अनुसार प्रदेश में 12,913 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और 2,595 स्नातकोत्तर शिक्षक के पद खाली हैं. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस अधिसूचना काे खारिज कर दिया गया था.
आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था उन्हें भी फिर से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन शुल्क जमा कर दिया था उन्हें अब फिर से शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 (UP TGT PGT Vacancy 2021) के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर अपडेट देख सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 (UP TGT PGT Vacancy 2021) के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में स्नातक और बीएड / एलटी/ बीटी डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 (UP TGT PGT Vacancy 2021) के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 (UP TGT PGT Vacancy 2021) के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV