Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर फायरमैन के पद पर भर्ती की एक अधिसूचना जारी की है. बिहार पुलिस फायरमैन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 24 फरवरी 2021 से शुरू हो गया है. इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी फायरमैन भर्ती 2021 के लिए 25 मार्च 2021 से पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं . बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए. बिहार पुलिस फायरमैन 2021 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य विवरण के लिए पढ़ें पूरी खबर.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2021
ये भी पढ़ें- Air Force Recruitment 2021: इंडियन एयरफोर्स में 10-12वीं पास के लिए निकली भर्तियां, तुरंत करें Apply
कुल पद - 2380
फायरमैन (पुरुष) - 1487
फायरमैन (महिला) - 893
स्तर 3 (रु। 21700, - 69100)
उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
जेंडर, केटेगरी, हाइट , चेस्ट, हाई जम्प, गोला फेक,रेस के आधार पर शारीरिक मानक तय किए गए हैं.
सामान्य (पुरुष और महिला) - 18 से 25 वर्ष
बीसी पुरुष और ओबीसी पुरुष - 18 से 27 वर्ष
बीसी महिला और ओबीसी महिला - 18 से 28 वर्ष
एससी, एसटी (पुरुष और महिला) - 18 से 30 वर्ष
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षण की अवधि 2 घंटे है.
सिलेबस में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, S.St (Hinstory, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) और विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) से 10वीं स्तर के प्रश्न होंगे. पीईटी के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक की आवश्यकता होगी.
1.दौड़
2.शॉट -पुट
3.हाई जम्प
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CSBC की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV