UP TGT PGT Recruitment 2021: यूपी में टीचर्स की जबर्दस्त वैकेंसी, 15 हजार से ज्यादा पद खाली; ऐसे करें आवेदन
UP TGT PGT Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में टीचर्स के लिए बंपर वैकेंसी निकली हैं. उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा सेवा बोर्ड (यूपीएसईएसबी), इलाहाबाद ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी) के पद के लिए एक नई अधिसूचना जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB TGT PGT 2021), इलाहाबाद ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी) के पद के लिए एक नई अधिसूचना upsessb.org पर जारी कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPSESSB भर्ती 2021 के लिए 16 मार्च 2021 से आधिकारिक वेबसाइट pariksha.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. यूपी शिक्षक रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारिख की 11 अप्रैल 2021 है.
विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
UPSESSB TGT PGT भर्ती के तहत कुल 15198 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 12603 UP TGT के लिए और 2595 भर्तियां UP PGT पदों के लिए उपलब्ध हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, यूपी शिक्षक अधिसूचना 29 नवंबर 2020 को प्रकाशित हुई थी और कुछ कारणों से रद्द कर दी गई थी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें 500 में से नंबर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भारत के सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई
UPSESSB TGT PGT महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख - 16 मार्च 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 11 अप्रैल 2021
शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 13 अप्रैल 2021
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारिख - 15 अप्रैल 2021.
यूपी शिक्षक परीक्षा तारीख - घोषणा होना अभी बाकी है
यूपी टीजीटी पीजीटी के लिए शैक्षणिक योग्यता
टीजीटी - प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड या समकक्ष
पीजीटी - पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड.
यूपी टीजीटी पीजीटी आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
UPSESSB TGT PGT वेतन
टीजीटी - 44900-142400 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4600
पीजीटी - 47600-151100 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800
ये भी पढ़ें- एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
यूपी टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में इसमें 125 MCQ होंगे
परीक्षा के कुल अंक 500 हैं
प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा
UPSESSB TGT और PGT भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पोस्ट के लिए रजिस्टर करें. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फिर अपना आवेदन पत्र जमा करें.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV