SSC Delhi Police Constable Result 2020: एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
Advertisement
trendingNow1866753

SSC Delhi Police Constable Result 2020: एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

SSC Delhi Police Constable Result 2020: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (सीबीटी 2020) का रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. आप ssc.nic.in पर इसे चेक कर सकते हैं.

SSC Delhi Police Constable Result 2020

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा 2020 (Delhi Police Constable Recruitment) के नतीजे कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जारी कर दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉन्स्टेबल के कुल 5846 पदों को भरने के लिए 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. रिजल्ट (SSC Delhi Police result 2020) देखने के लिए लिंक आगे दिया गया है.

  1.  Delhi Police कॉन्स्टेबल का रिजल्ट हो सकता है जारी
  2. दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की 27 दिसंबर को अपलोड की गई
  3. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

महिला और पुरुष दोनों की होगी भर्ती

आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कॉन्स्टेबल महिला व पुरुष, दोनों की भर्तियां की जा रही हैं. भर्ती किये जाने वाले कुल पदों में से 1944 पद महिला कॉन्स्टेबल्स, 3433 पद पुरुष कॉन्स्टेबल्स और बाकी पद पूर्व कर्मचारियों और अन्य के लिए हैं. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 (CBT) के रिजल्ट की घोषणा की है. नतीजे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत सरकार के विभागों में बिना परीक्षा दिए बन सकते हैं अधिकारी! बस होना चाहिए ये योग्यता, आवेदन की लास्ट डेट करीब

आधिकारिक लिंक 

उम्मीदवार SSC Delhi Police Constable result का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक https://ssc.nic.in/ पर जाएं.

ऐसे होगा फिजिकल टेस्ट (SSC Delhi Police Constable PET)

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा/ फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पहले दौड़ (Race) होगी, फिर लॉन्ग जंप (Long Jump) और हाई जंप (High Jump).

ये भी पढ़ें- भारत के सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

तीनों में सफल होने के बाद फिजिकल मेजरमेंट किया जाएगा. इसमें पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई (न्यूनतम 170 सेमी) और सीने की चौड़ाई (81 सेमी) का माप लिया जाएगा. महिलाओं की सिर्फ लंबाई (न्यूनतम 157 सेमी) मापी जाएगी. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news