SSC GD Constable Recruitment 2021: भारत के सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2021: भारत के सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई

SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उम्मीदवार 10 मई 2021 तक इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. 

SSC GD Constable Recruitment 2021

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग SSC GD Constable Recruitment 2021 में छप्पर फाड़ भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए 25 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए भर्ती परीक्षा (SSC GD Constable Recruitment 2021) 2 अगस्त से 25 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

  1.  भारत के विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस
  2. 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
  3. उम्मीदवार 10 मई 2021 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- CISF में 2000 पदों पर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए मिल रही है Sarkari Naukri; आवेदन की अंतिम तिथि करीब

विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन 

SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उम्मीदवार 10 मई 2021 तक इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. उम्मीदवार इस लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFile पर विजिट करके इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

55915 उम्मीदवारों का चयन

वर्ष 2018 में 60210 रिक्तियों को भरने के लिए SSC GD Constable भर्ती की गई थी. इसका रिजल्ट जनवरी 2021 के महीने में घोषित किया गया था, जिसमें कुल 55915 उम्मीदवारों (पुरुष -47582, महिला -8333) कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के पद के लिए चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- HPCL में विभिन्न पदों निकली भर्तियां, लाखों में मिलेगी सैलरी; तुरंत करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

कांस्टेबल (GD)
राइफलमैन (GD)

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21700- 69100 / – रु. दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बिना एग्जाम सेलेक्शन शुरू, यहां देखें डिटेल्स; तुरंत करें अप्लाई

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए.

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए होगा सेलेक्शन, आज ही करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT के आधार पर आयोजित की जाएगी.

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा में 25 अंकों (प्रत्येक टॉपिक में) का जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथेमैटिक्स और हिंदी एवं अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगें. साथ ही प्रश्न को सॉल्व करने के लिए 1:30 घंटे का समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड में निकली भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट करीब, ऐसे करें अप्लाई

SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य पुरुष – रु. 100 / –
महिला / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Video-

Trending news