नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने क्लर्क के 5000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी क्लर्क भर्ती 2021 नामक अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के जरिए क्लर्क के कुल 5327 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया शुरू
 27 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 27 अप्रैल, 2021 
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 17 मई, 2021


आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 750 रुपये बतौर शुल्क जमा करना होगा.
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निशुल्क है.


आयु सीमा
1 अप्रैल 2021 को अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए.


शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री धारी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.


वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को 17900 रुपये से लेकर 47920 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है.  


सिलेक्शन प्रोसेस
क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और कैंडिडेट्स द्वारा चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 17 मई तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस दिन आएगा 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट, आदेश जारी


यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन देखें


WATCH LIVE TV