स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस दिन आएगा 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh891773

स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस दिन आएगा 9वीं और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट, आदेश जारी

प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे...

डिजाइन फोटो..

भोपाल: छात्रों के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे. पहले 30 अप्रैल को रिजल्ट जारी होना था. 20 मई तक छात्र परीक्षा संबंधित जानकारी विमर्ष पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.

fallback

इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था कि सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी. छात्रों का मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान लिए गए रिवीजन टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन क्लासेस रद्द 

इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं को छोड़कर  1 मई से 31 मई तक कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की ऑनलाइन क्लासेस निरस्त करने का फैसला लिया था. 

Trending news