SGPGIMS Staff Nurse Recruitment 2023: अगर आपने नर्सिंग का कोर्स कर रखा है और बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences) लखनऊ ने वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ ने कुल 1974 स्टाफ नर्स रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें रिजर्व कैटेगरी के 790 पद, एससी वर्ग के 415 पद, एसटी कैटेगरी के 39 पद, ओबीसी वर्ग के 533 पद और EWS कैटेगरी के 197 पद शामिल हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2023 है. 
एसजीपीजीआईएमएस स्टाफ नर्स भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 2023 को किया जाएगा.


आयु सीमा
एसजीपीजीआईएमएस स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई है. 


SGPGIMS भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
एसजीपीजीआईएमएस स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यू कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. 


SGPGIMS भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता
कैंडिडेट्स को भारतीय नर्सिंग काउंसिल/मेडिकल फैकल्टी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स या 2 वर्षीय पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स किया हो.
इसके साथ ही उन्हें राज्य/भारत नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए. 
कैंडिडेट्स को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए. उल्लेखित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट्स न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में दो साल का कार्यानुभव होना चाहिए. 


SGPGIMS भर्ती 2023 के लिए ऐसे आवेदन
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाएं.
अब होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 
फीस जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.