नई दिल्ली: SSC GD Constable Exam 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई. 16 नवंबर को शुरू हुए एग्जाम 15 दिसंबर 2021 तक चले, इनके तहत BSF, CISF, ITBP, SSB में भर्तियां की जाएंगी. अप्लाई करने वाले 21.76 लाख कैंडिडेट में से कुल 14.51 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब जारी होगी 'आंसर-की'
SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद जल्द ही 'आंसर-की' भी जारी कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसी सप्ताह के अंदर 'आंसर-की' जारी हो जाएगी. आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- Delhi Police Constable Result 2021: कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें पाएंगे चेक


UP-बिहार से इतनों ने दिए एग्जाम
उत्तर प्रदेश में कुल 15.30 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 10.37 लाख अभ्यर्थियों ने राज्य के 14 शहरों में बने एग्जाम सेंटर में एग्जाम दिया. बिहार में 6.45 लाख ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 4.14 लाख अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए. 


यहां देखें जिलेवार सूची


  • आगरा- 92956

  • अलीगढ़- 15,951

  • प्रयागराज-1,28,252

  • बरेली- 43,561

  • गोरखपुर- 41,075

  • झांसी- 32,690

  • कानपुर- 1,41,425

  • लखनऊ- 2,04,563

  • मेरठ- 72,167

  • मुरादाबाद- 19,659

  • वाराणसी- 1,56,215

  • मुजफ्फरनगर- 19,021

  • नोएडा- 53,212

  • ग्रेटर नोएडा-15,162


बिहार में रहा ये आंकड़ा


  • भागलपुर- 17,439

  • मुजफ्फरपुर- 54,151

  • पटना- 3,07,844

  • आरा- 9353

  • पूर्णिया- 25,240 


यह भी पढ़ेंः- UPPBPB UP Police SI Exam 2021: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? जानिए वजह


WATCH LIVE TV