UPPBPB UP Police SI Exam 2021: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? जानिए वजह
Advertisement
trendingNow11048287

UPPBPB UP Police SI Exam 2021: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? जानिए वजह

अभ्यर्थियों ने ट्वीट कर लिखा कि बहुत से छात्रों के 152 से लेकर 159 प्रश्न तक सही बैठ रहे हैं, जबकि प्रश्न पत्र इतना आसान नहीं था. इसके अलावा इन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ऑनलाइन परीक्षा के एक प्रश्न की फोटो पर भी सवाल उठाया है....

UPPBPB UP Police SI Exam 2021: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? जानिए वजह

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इसके लिए लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. वहीं, बीते दिनों बोर्ड की तरफ से 'आंसर-की' जारी की गई थी. जिस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है. वहीं, इसी बीच भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि एग्जाम में धांधली हुई है. इसको लेकर अभ्यर्थियों की तरफ से ट्विटर पर हैशटैग #UPSI2021SCAM और #upsi2021 के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया जा रहा है.

 

अभ्यर्थियों ने ट्वीट कर लिखा कि बहुत से छात्रों के 152 से लेकर 159 प्रश्न तक सही बैठ रहे हैं, जबकि प्रश्न पत्र इतना आसान नहीं था. इसके अलावा इन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ऑनलाइन परीक्षा के एक प्रश्न की फोटो पर भी सवाल उठाया है. इस तस्वीर में लैपटॉप में ऑनलाइन परीक्षा का एक प्रश्न खुला हुआ है. 

 

हालांकि, पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी तक परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और न ही कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

वहीं, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की भी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news