Territorial Army Recruitment 2022: टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में नौकरी करने के इच्छुक अभयर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. टेरिटोरियल आर्मी की तरफ से ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से ही शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी टेरिटोरियल आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 तय की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीख
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 1 जुलाई 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30 जुलाई 2022


वैकेंसी डिटेल
1. टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर (पुरुष) - 12 पद
2. टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर (महिला) - 1 पद


यहां देखें टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन


शैक्षिक योग्यता
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएश की डिग्री होनी चाहिए.  


अधिकतम आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए. 


आवेदन शुल्क
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. 


चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जाएगा. हालांकि, भविष्य में परिस्थितियों के अनुसार परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. 


परीक्षा केंद्र
देश विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है - जयपुर, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, नागपुर, बेलगाम, कोयंबटूर, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगदूबी, दीमापुर, दिल्ली, चंडीगढ़, जालंधर, पठानकोट, अंबाला, हिसार, लखनऊ, भुवनेश्वर, आगरा, इलाहाबाद, देहरादून, उधमपुर, श्रीनगर और नगरोटा.