नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2021 है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन निर्धारित तारीख तक कर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक  यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से जूनियर इंजीनियर के लिए 71 और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 44 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.


ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तारीख तक upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.


WATCH LIVE TV