UP Roadways Jobs: UPSRTC ने कंडक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, कल है आवेदन की लास्ट डेट
UPSRTC Recruitment 2023: यूपीएसआरटीसी ने गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के लिए कंडक्टर भर्ती निकाली है. इसके लिए 25 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसके बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
UPSRTC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टरों के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के जरिए कुल 107 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें, क्योंकि विभाग द्वारा त्रुटियुक्त फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. यहां देखें आवेदन करने की आसान प्रक्रिया...
आयु सीमा
कंडक्टरों के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
इन जिलों में होनी है भर्तियां
विभाग की तरफ से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले के लिए 107 पदों पर भर्तियां भी निकाली गईं हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
कंडक्टरों के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक आवेदन नहीं कर पाएं है, वे फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
यूपीएसआरटीसी कंडक्टर भर्ती 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती में उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता नहीं मिलेगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स की मूल कॉपी लेकर भी जानी होगी, वरना उस कैंडिडेट का नामांकन खत्म कर दिया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाएं.
इसके बाद कंडक्टर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
अब ध्यान से आवेदन फॉर्म भरें.
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें.
निर्धारित आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करें.
फॉर्म की प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं