UPSSSC Recruitment 2022: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर है. ऐसे अभ्यर्थियों के पास यूपी में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 में सफलता हासिल की हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है. 


वैकेंसी डिटेल
यूपीएसएसएससी द्वारा की जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर असिस्टेंट के कुल 1,262 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 21 नवंबर 2022 से होने जा रही है. 
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है. 
फीस भरने की आखिरी तारीख  14 दिसंबर 2022 है. 
फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2022 है. 


आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. 
अभ्यर्थियों की हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. 


सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप 130 सवाल पूछे जाएंगे. कुल 65 अंक का पेपर होगा.  क्वेश्चन पेपर के तीन भाग होंगे. पहला भाग हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता का होगा. इसमें 30 अंकों के 60 सवाल होंगे. दूसरे भाग में सामान्य बुद्धि परीक्षण होगा, जिसमें 15 अंक के 30 प्रश्न होंगे. तीसरा सेक्शन सामान्य जानकारी का होगा, जिसमें 65 अंक के 130 प्रश्न होंगे. पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी.