नई दिल्ली: कर्नाटक में सरकार बनाने की जंग दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर सबसे बड़ी पार्टी होने की हैसियत से सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसके बाद जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकार वार्ता करके सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंन पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, 'ना मैं और ना ही मेरी पार्टी सत्ता चाहती है.' जेडीएस की ओर से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के विधायकों को 100 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया है. कुमारस्वामी ने कहा, 'जेडीएस विधायकों को 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है. यह कालाधन कहां से आ रहा है? उन्हें गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए और वे लोग आज पैसा ऑफर कर रहे हैं. आयकर अधिकारी कहां हैं?'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत के जादूई आंकड़े 112 से 4 ज्यादा विधायकों को समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल वजुभाई वाला बीजेपी को पहले सरकार बनाने का न्योता भेजती है तो जेडीएस और कांग्रेस राजभवन के बाहर धरना देंगे. राज्यपाल को चाहिए कि अगर कांग्रेस-जेडीएस बहुमत साबित करने में असफल रहती है तब बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देते हैं तो वे आज ही कोर्ट जाएंगे.


एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, मैं यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि मुझे दोनों ओर प्रस्ताव मिला था. 2004 और 2005 में भाजपा के साथ जाने के मेरे फैसले से मेरे पिता के कॅरियर पर काला धब्बा लगा था. इसलिए ईश्वर ने मुझे यह मौका दिया है कि मैं अपने पिता के ऊपर लगे काले धब्बे को हटा सकूं और इसीलिए मैं कांग्रेस के साथ जा रहा हूं.'



एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, 'भाजपा की अश्वमेध यात्रा उत्तर से आरंभ हुई थी. उसके घोड़ों को कर्नाटक में रोक दिया गया है. कर्नाटक की जनता का यह फैसला अश्वमेध यात्रा को रोकने के लिए है.'        



एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, 'ऑपरेशन कमल को भूल जाइए, कुछ लोग हैं जो भाजपा छोड़ने के लिए तैयार हैं और हमारे साथ आना चाहते हैं. अगर आप हमारे एक विधायक को खरीदने की कोशिश करेंगे, तो हम भी वैसा ही करेंगे और आपकी पार्टी से दोगुना लेंगे. मैंने राज्यपाल से भी कहा है कि वे ऐसा कोई निर्णय न लें, जिससे खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) को बढ़ावा मिले.'   



कुमारस्वामी से जब यह पूछा गया कि प्रकाश जावड़ेकर जो कि कर्नाटक में भाजपा के प्रभारी हैं, ने उनसे मुलाकात की थी, तो उन्होंने कहा, 'जावड़ेकर कौन हैं? यह माननीय कौन हैं? यह गलत खबर है, न जावड़ेकर और न ही किसी भाजपा नेता ने अबतक मुझसे मुलाकात की है.'



ये भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस ने 'लापता' विधायकों को लाने के लिए भेजे हेलिकॉप्टर


कांग्रेस-जेडीएस की बैठक से विधायक नदारद
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की बैठक से 25 विधायक नदारद हैं. वहीं नवनिर्वाचित एमबी पाटिल कांग्रेस की बैठक छोड़कर आ गए हैं. एमबी पाटिल ने दावा किया है कि कांग्रेस के और भी छह विधायक उनके साथ हैं. जरूरत पड़ने पर वे छह विधायक भी कांग्रेस छोड़ देंगे. उधर, जेडीएस की बैठक में भी 2 नवनिर्वाचित विधायक नहीं पहुंचे हैं. जेडीएस की बैठक में नहीं पहुंचने वाले विधायकों में राजा वेकंटप्पा और वेंकट राव हैं.



ये भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस की मीटिंग से 25 MLA नदारद, JDS की बैठक से 2 विधायक लापता


येदियुरप्पा बोले-17 मई को सरकार बना सकती है BJP


इससे पहले बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया के सामने दावा किया है कि बीजेपी 17 मई यानी गुरुवार को कर्नाटक में सरकार बना सकती है. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. उम्मीद है राज्यपाल जल्द ही हमें सरकार बनाने का न्योता देंगे. 


मालूम हो कि फिलहाल कांग्रेस राज्य की 224 में से 222 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर कथित चुनावी कदाचार की वजह से चुनाव टाल दिया गया, जबकि जयनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया. चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार जिन 222 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए गए थे उसमें से भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा को 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 64 सीटों का फायदा हुआ है.


ये भी पढ़ें: इतिहास गवाह है...इन 3 मौकों पर कांग्रेस थी सबसे बड़ी पार्टी, सरकार BJP की बनी


वहीं, कांग्रेस ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसे पिछले चुनाव की तुलना में 44 सीटों का नुकसान हुआ है. हालांकि, उसे हासिल मतों का प्रतिशत भगवा पार्टी से लगभग दो फीसदी अधिक है. जद (एस) ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है. उसे तीन सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि उसकी सहयोगी बसपा ने एक सीट अपनी झोली में डाली है. केपीजेपी को एक सीट मिली है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है. 


इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी दावा किया है कि बीजेपी ही कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है. 


जेडीएस को कांग्रेस की बी टीम बताते हुए जावड़ेकर ने बुधवार (16 मई) को कहा कि दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे. जावड़ेकर ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस का गठबंधन अनैतिक है और हम निश्चित तौर पर कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से नौ सीटें दूर रह गई. उधर कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए नाटकीय रूप से चुनाव बाद गठबंधन के तहत तीसरे नंबर की पार्टी जद (एस) को अपना समर्थन दे दिया है. त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आने के बाद सबसे बड़े दल भाजपा और चुनाव पश्चात बने कांग्रेस-जद (एस) के गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राज्य में भावी सरकार को लेकर संशय और गहरा गया है.