2024 Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को इन शायरियों से दें शुभकामनाएं, दिल में जल उठेगी देशभक्ति की आग
आजादी की इस खुशी को और बढ़ाने के लिए, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद खास शायरियां. ये शायरियां आपके दिल में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेंगी.
Independence Day shayari in hindi: देश की मिट्टी की खुशबू, हवाओं में आजादी की धुन और दिलों में देशभक्ति का जज्बा... जी हां, बात हो रही है भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की. इस खास मौके पर हम सभी देशभक्ति के रंग में रंगे हैं. आजादी की इस खुशी को और बढ़ाने के लिए, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहद खास शायरियां. ये शायरियां आपके दिल में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेंगी और आपको इस महान देश के प्रति गर्व महसूस कराएंगी. आइए, इन शायरियों के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दें और देश के प्रति अपना प्यार जाहिर करें.
मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं.
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी होंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.