6 लक्षण बताते हैं आप खा रहे रहे जरूरत से ज्यादा नमक, रोजाना सिर्फ इतना Salt जरूरी
Salt: कई बार हमें पता नहीं होता कि हम जरूरत से ज्यादा नमक खा रहे हैं और हम इसके इनटेक पर ध्यान नहीं देते. नमक ज्यादा खा रहे या नहीं, इसे समझने के लिए आपको अपने शरीर के भीतर कुछ लक्षणों को नोटिस करना होगा.
नई दिल्ली: नमक (Salt) एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आप खाना नहीं खा सकते, लेकिन अगर आप खाने की हर चीज में एक्स्ट्रा नमक (Extra Salt) डालते हैं, तो ये आपको नुकसान पहुंचाता है. इससे आपको हाई ब्लड प्रेशर से लेकर सूजन और पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं.
कई बार हमें पता नहीं होता कि हम जरूरत से ज्यादा नमक खा रहे हैं और हम इसके इनटेक पर ध्यान नहीं देते. नमक ज्यादा खा रहे या नहीं, इसे समझने के लिए आपको अपने शरीर के भीतर कुछ लक्षणों को नोटिस करना होगा. साथ ही ये भी जानें कि कितना नमक आपके लिए जरूरी है.
अनप्रोसेस्ड चीजों में सोडियम
नमक खाने में स्वाद लाने के साथ प्रिजर्वेटिव के तौर पर भी काम करता है. इसमें 60 प्रतिशत क्लोराइड और 40 प्रतिशत सोडियम होता है. करीब-करीब सभी अनप्रोसेस्ड चीजों जैसे कि सब्जियों, फलों, मीट, साबुत अनाज और डेयरी प्रोडक्ट्स में कम मात्रा में सोडियम होता है. नमक खाने के कई फायदे हैं, लेकिन इसे ज्यादा खाना हानिकारक हो सकता है.
कितना नमक आपके लिए जरूरी?
हमारे शरीर को बहुत कम मात्रा में सोडियम की जरूरत होती है. रोजाना करीब 1,500 मिलीग्राम. जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ा देता है.
ज्यादा नमक खाने से हो सकती हैं ये समस्याएं-
ब्लोटिंग
ज्यादा नमक खाने से आपको हमेशा पेट में ब्लोटिंग की समस्या महसूस होगी. पेट फूला हुआ और टाइट लगेगा. खाने की ऐसी चीजें जिनमें स्वाद में ज्यादा नमक का पता नहीं चलता, कई बार इनमें भी हाई सोडियम होता है. सैंडविच और पिज्जा जैसी चीजें कम खाएं.
VIDEO
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर होने के कई कारण हैं, लेकिन ज्यादा नमक खाने से आपका ब्लड प्रेशर हमेशा हाई रहता है.
सूजन
अगर आपके चेहरे, हाथों, पैरों और टखनों में सूजन है तो इसे नजरअंदाज न करें और इस पर गौर करें कि कहीं आप ज्यादा नमक तो नहीं खा रहे.
ये भी पढ़ें: बार-बार आती है नींद? ज्यादा सोने के ये खतरनाक साइड इफेक्ट्स जान लीजिए
बार-बार प्यास लगना
अगर आप ज्यादा नमक खाते हैं तो आपको बार-बार प्यास लगेगी. ज्यादा नमक खाने से आप डिहाइड्रेटेड महसूस करते हैं.
ये भी पढ़ें: बहुत लोगों को मालूम नहीं, पर Lunch में ये चीजें भूल से भी नहीं खानी चाहिए
आप ठीक से सो नहीं पाते
ज्यादा नमक खाते हैं, तो इससे आपकी नींद भी डिस्टर्ब होती है. आपको अच्छी नींद नहीं आती और कई बार आप आधी रात में जग जाते हैं.
कमजोरी और थकान
आप हमेशा थका हुआ महसूस करेंगे. ऐसा नमक के ज्यादा इनटेक की वजह से होता है. अगर ऐसा हो रहा है तो सोडियम लेवल चेक करवाएं और डॉक्टर से सलाह लें.